Kajol का Desi Look है सबसे अलग, Unique Saree में दिखीं खूबसूरत | Boldsky

2018-08-06 3

Kajol was spotted along with her husband Ajay Devgan in a lemon yellow sari from Anamika Khanna. While we like the asymmetric drape of the sari that was paired with a long jacket, we think as a day colour was looking sweet. #Kajol #KajolFashion #Bollywood



ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर काजोल ने अपने फैशन गेम को काफी सीरियसली लिया और इस बार वह बेहद दिलकश अंदाज में नजर आईं. काजोल ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की फेवरेट डिजाइनर अनामिका खन्‍ना की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी. साड़ी का लुक बेहद यूनीक था, जिसे अलग अंदाज में ड्रेप किया गया था. साड़ी के साथ एक लॉन्‍ग स्‍लीव जैकेट भी थी जो कि अनामिका खन्‍ना का सिग्‍नेचर स्‍टाइल है. साड़ी सनशाइन येल्‍लो कलर की थी, जिसमें गोल्‍डन वर्क किया गया था और बॉर्डर भी काफी चौड़ा और चमकीला था.